मिशन इंद्रधनुष देगा नवजात शिशुओ को बीमारियो का सुरक्षा कबच: सीएमओ

Uncategorized

cmo rakesh kumarफर्रुखाबाद: भारत सरकार के द्वारा मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत दिसम्बर 2014 को विशेष टीकाकरण अभियान के रूप में लागू किया गया| इस अभियान में जिसका टीकाकरण नही हुआ अथवा आंशिक रूप से प्रतिरक्षित लाभर्थियो को अभियान चलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा| जिसमे विभिन्य बीमारियों के टीकाकरण किया जायेगा|

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राकेश कुमार ने बताया की o से दो वर्ष तक के सभी बच्चों एवं सभी गर्भवती महिलाओ का टीका करण किया जायेगा| उन क्षेत्र को खास लक्ष्य पर लिया जा रहा है जिन क्षेत्रो में ए०एन०एम० की नियुक्ति नही है| उन गाँव व मजरों को जंहा विगत तीन माह से अधिक समय से ए०एन०एम० के छुट्टी होने अथवा अन्य किसी कारण से टीकाकरण नही हुआ हो, शहर के मलीन क्षेत्र एवम बाहर स आने वाले परिवार, ईट भट्टे निर्माणाधीन स्थल को बरीयता पर लिया जा रहा है|
जनपद में मिशान इन्द्रधनुष के तहत जनपद में कुल 1144 मजरे लिये गये है| जिसमे टीवी, गला घोटू, टिटनेस, काली खांसी, पोलियो, खसरा, हेपेटाइटस बी के टीके लगाये जायेगे| यह मिशन प्रतिएक महीने की सात तारीख को शुरू होगा और सात दिन तक लगातार चलेगा| मिशन सात माह तक चलाया जायेगा| इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजवीर सिंह मौजद रहे|