हारकर भी टीम इंडिया को ‘मौका’ दे गई पाक टीम!

Uncategorized

pakistan242एडिलेड:एडिलेड के मैदान पर वर्ल्ड कप 2015 के तीसरे क्वार्टरफाइनल मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से हारकर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है लेकिन भारत का ये परंपरागत प्रतिद्वंद्वी जिस तरह आज खेला उसने टीम इंडिया को एक बड़ा फेवर दे दिया है। गौरतलब है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टीम इंडिया से ही होना है और ये मैच 26 मार्च को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के सामने आज पाकिस्तान ने महज 214 रनों का लक्ष्य रखा था और माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर आसानी से इस मैच को जीत लेगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने महज 4 विकेट खोकर 34वें ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन पाक गेंदबाजों खासकर वहाब रियाज ने जिस तरह की गेंदबाजी की उसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की मजबूती की कलई खोल दी।

वहाब रियाज की बाउंसरों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दहशत में नजर आ रहे थे। वहाब ने आज चार में से दो विकेट अपने नाम किए। यही नहीं उनकी गेंद पर शेन वॉटसन का एक आसान सा कैच भी छूटा। मैच के बाद पाक के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा ने भी कहा कि आज पाक भले ही मैच हार गया लेकिन उसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमजोरी उजागर कर दी है और अगर 26 मार्च को जब ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के सामने होगी तो टीम इंडिया के पास मौका होगा कि वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के इन्हीं ‘ब्लेक होल्स’ पर वार करे।

गौरतलब है कि टीम इंडिया में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहित शर्मा की तिकड़ी विरोधी टीमों के बीच खौफ का दूसरा नाम बनी हुई है। भारत ने अब तक लीड पेसर भुवनेश्वर कुमार का इस्तेमाल भी नहीं किया है और हो सकता है कि धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मौका देकर सबको चौंका दें। मैच के बाद सौरव गांगुली ने भी माना कि वहाब रियाज जैसी गेंदबाजी कठिन है लेकिन अगर टीम इंडिया के गेंदबाज ऐसा कर पाते हैं तो इसका फायदा मिलेगा।