छह माह में तैयार होगा मेट्रो ट्रेन का डीपीआर

Uncategorized

trenकानपुर: लखनऊ के बाद कानपुर, आगरा, बनारस व मेरठ में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी तेज हो गई है। लखनऊ में दिसंबर 2016 तक आठ किमी की दूरी तक मेट्रो चलने लगेगी जबकि कानपुर में छह माह के अंदर मेट्रो ट्रेन चलाने को डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। यह जानकारी एचबीटीआई के निर्माण 15 महोत्सव में पहुंचे लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के निदेशक दलजीत सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में इसे शहर में करीब 35 किमी की दूरी में चलाने की योजना बनाई जा रही है। डीपीआर तैयार हो जाने के बाद राज्य और केंद्र सरकार से अनुमति व बजट मिलने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा। कानपुर में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है। 27 साल पहले जब वह आईआईटी कानपुर में पढ़ते थे तब इस शहर में बड़े वाहन गिने चुने थे किंतु अब शहर में जाम एक बड़ी समस्या बन गई। शहर में मेट्रो चलाने के लिए जो डीपीआर तैयार किया जा रहा है उसमें अंडरग्राउंड मेट्रो भी चलेगी।

फीडर बसों से मिलेगी राहत :

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए फीडर बसें भी चलेंगी। मेट्रो स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने में यह बसें यात्रियों को सेवाएं देंगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से बात की जाएगी।