केजरीवाल के फ्री वाई-फाई सेवा वादे पर शर्तें लागू

Uncategorized

Manish Sisodiyaनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में फ्री वाई-फाई सेवा देने का वादा किया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह सेवा कुछ शर्तों के साथ फ्री होगी।

आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर काम के लिए वाई-फाई फ्री नहीं होगा और इस पर कुछ सेवा शर्तें भी लागू होंगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में स्पष्ट कर दिया है कि फ्री वाई-फाई सेवा पब्लिक प्लेस जैसे बाजार, पार्क, सड़क, बस ट्रेन और ऐसी तमाम जगहों पर मिलेगी, जहां लोग इक्ट्ठा होते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में यही व्यवस्था है। घर, दफ्तर, दुकान या मॉल जैसी जगहों पर सेवा नहीं मिलेगी।

सिसोदिया ने कहा कि प्राइवेट कामों, जैसे ई-मेल, फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप के इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। शुरुआती आधा घंटा फ्री इंटरनेट मिलेगा, उसके बाद प्री-पेड सिस्टम के तहत कुछ चार्ज देना होगा।

उन्होंने कहा कि इस सेवा को शुरू करने में करीब 150 करोड़ का खर्च आएगा और इसे पूरी दिल्ली में लगाए जानेवाले सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा जाएगा।

मालूम हो कि आप ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान युवाओं के बीच फ्री वाई-फाई सेवा को खूब प्रचारित किया था और इसे लेकर कई जुमले भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उछाले जा रहे हैं।