सेन्ट्रल जेल में डीएम, एसपी व जिला जज का छापा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में पहुंचे जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधारी, जिला जज ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर तकरीबन डेढ़ घंटे बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान जेल प्रशासन को कड़ी हिदायतें भी दी गयीं। जिलाधिकारी के पहुंचते ही जेल कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी।

दोपहर बाद तकरीबन 2 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिला जज के केन्द्रीय कारागार में पहुंचते ही सभी जेल अधिकारी व कर्मचारी हरकत में आ गये। जिलाधिकारी के छापे की खबर जेल में जंगल की आग की तरह फैली तो जिलाधिकारी के सम्बंधित बैरिकों तक पहुंचने से पहले ही सबकुछ ठीकठाक कर लिया गया। किसी भी तरह की कोई त्रुटि नहीं छोड़ी गयी जो जिलाधिकारी की नजर में आ सके।
जिलाधिकारी ने जेल के चिकित्सालय, भोजनालय के अलावा अन्य बैरिकों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में पर्याप्त दवायें व कैदी को समुचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश जेल अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला को दिये। वहीं जेल के भोजनालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को गंदगी दिखायी पड़ी तो वह जेल अधीक्षक पर बिगड़ गये और कैदियों के भोजनालय को साफ और ठीकठाक रखने के निर्देश दिये गये। तकरीबन डेढ़ घंटे चले निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी वापस चले गये।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने बताया कि जेल में कोई खास कमी नहीं दिखायी पड़ी। यह रुटीन चेकअप था। छोटी मोटी कमियां दुरुस्त करने के निर्देश जेल अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला को दे दिये गये हैं। किसी तरह की कोई बड़ी कमी नजर नहीं आयी।