बद्रीविशाल कालेज में खिलाडी सम्मानित

Uncategorized

khiladiफर्रुखाबाद: बद्री विशाल महा विधालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता प्रतियोगिता के समापन समारोह में कालेज के प्राचार्य व पूर्व प्राचार्य ने खिलाड़ियों का सम्मानित किया|

51 वे खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पंहुचे कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० एनपी सिंह ने कहा की जीवन एक खेल है लीला है| मुख्य अतिथि ने खेल कूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों बॉक्सिंग चैम्पियन सचिन व बाधा-दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त ज्योति को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया|

उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के 10 हजार मीटर दौड़ में विजेता खिलाड़ियों छात्र वर्ग में पृथ्वी राज प्रथम, अरुण कुमार को दुसरा, मनीष कुमार तीसरा व सौरभ कुमार को चौथा स्थान प्राप्त किया| वही छात्रा वर्ग में लक्ष्मी गंगवार प्रथम, शीतल द्विवेदी को दुसरा शिवानी रमन को तीसरा स्थान दिया गया| 110 मीटर बाधा दौड़ में शिवम पाण्डेय प्रथम, अनूप सिंह को दूसरा व ब्रजेश कुमार को तीसरा स्थान मिला|

सभी को पूर्व प्राचार्य प्रो० एनपी सिंह व प्रचार्य डॉ० ए० के० चतुर्वेदी ने पुरुस्कार दिये| इस दौरान डॉ० श्री कृष्ण गुप्ता, प्रो डीएस चौहान, प्रो० एनपी सिंह, डॉ० एससी मिश्रा, डॉ० शोभा रानी श्रीवास्तव, डॉ० आर के त्रिपाठी, डॉ० आर के तिवारी, मधु बहन , डॉ० शोभा, डॉ० अर्चना, सुमन , डॉ० मधु दुबे, डॉ० रंजना, हिमानी सिंह, एकता मिश्रा आदि मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन डॉ० आर के तिवारी ने किया|