सर्दी भागने के चक्कर में लगभग एक दर्जन घर राख

Uncategorized

AAG 2फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) सर्दी से बचने के लिए जैसे ही कुछ बच्चो ने झोपड़ी के निकट आग जलायी तो अचानक उसकी चिंगारी से झोपड़ियो में आग लग गयी| आग की चपेट में आने से तकरीबन एक दर्जन घर जलकर राख हो गए| मौके पर प्रशासनिक अधिकारियो ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजाबाद में शनिवार दोपहर को कुछ बच्चो ने सर्दी से बचने के लिए आग जलाकर उसके आस पास बैठेगए।तभी कुछ समय के बाद अचानक चिंगारी निकल कर दशरथ लोधी के घर के छप्पर पर पहुंच गई।जिससे आग भयंक रूप ले लिया| जिसकी चपेट में आने से मुकेश, रामऔतार, निर्वेश, सत्यराम, सूरजपाल, रामकिशोर, विजय पाल, जोरावर, पृथ्वीराज तथा केशव की झोपड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया।

आग से कपड़े, अनाज, जेवरात, नकदी आदि घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। आग से सभी लगभग एक दर्जन घरो का सामान राख हो गया| आग बुझाने के चक्कर में मुन्नालाल और संजीव भी घायल हो गए| सूचना पर एसडीएम कायमगंज लेखपाल एवं कानून गो के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के लिए कंबल एवं आर्थिक मदद भिजवाने का आश्वासन दिया।थानाध्यक्ष प्रदीप यादव भी पंहुचे|