एसएससी की परीक्षा में नकल, 15 फरवरी को होगी रद परीक्षा

Uncategorized

SSCलखनऊ: भयंकर नकल तथा अन्य गड़बडिय़ों के कारण उत्तर प्रदेश के आठ केंद्रों सहित देश के अन्य राज्यों में नवंबर में सम्पन्न कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा रद कर दी गई है। देश भर के कई सेंटरों पर परीक्षा में जबर्दस्त नकल हुई। अब दोबारा परीक्षा 15 फरवरी को होगी।

एसएससी की सीएचएसएल की लोवर डिवीजन क्लर्क व डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा 2, 9 व 16 नवंबर 2014 को हुई थी। उत्तर प्रदेश में बरेली, आगरा, हमीरपुर, मेरठ, कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ व गोरखपुर में परीक्षा के केंद्र थे। दो पालियों में हुई परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश तथा देश के अन्य राज्यों के कई सेंटरों में गड़बड़ी और नकल की शिकायतें मिली थीं। एसएससी की जांच में शिकायतें सही मिलीं। जिसके बाद कई सेंटरों की परीक्षा को रद कर दिया गया है। ऐसे सेंटर जिनकी परीक्षा रद हुई है, एसएससी ने उनकी लिस्ट जारी कर दी है।

अब 15 फरवरी को होगी परीक्षा

जिन केंद्रों की परीक्षा रद की गई है वहां अब 15 फरवरी को फिर से परीक्षा होगी। जिसमें पूर्व परीक्षाओं में बैठ चुके परीक्षार्थी ही शामिल हो सकेंगे। जल्द ही परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

इन सेंटरों की परीक्षा हुई रद (सेंटर कोड नंबर)

2 नवंबर

सुबह 10 से 12 की पाली में :

– अलीगढ़ (3002009)

– दिल्ली (2201028, 2201036, 2201041, 2201010, 2201026)

– हल्द्वानी (2003001)

– हरिद्वार (2005005)

– रेवा (6012002, 6012001, 6012011)

– खंडवा (6009001)

– छत्तरपुर (6002001)

– गुना (6004001)

– झबुआ (6008001, 6008002)

– चंडीगढ़ (1601041)

– शिमला (1203005)

– भटिंडा (1401011)

दोपहर 2 से शाम 4 बजे की दूसरी पाली में

– बरेली (3005001)

– मेरठ (3011004)

– हमीरपुर (1202002)

– दिल्ली (2201126, 2201041)

– रेवा (6012001, 02)

– छत्तरपुर (6002001, 02)

– गुना (6004001)

– भोपाल (6001001)

– चंडीगढ़ (1601030, 1601068, 1601064)

– झाबुआ (6008001, 02)

– भटिंडा (1401007)

9 नवंबर

सुबह 10 से 12 की पाली में :

– आगरा (3001002)

– लखनऊ (3010001)

– दिल्ली (2201086, 2201038, 2201009)

– दौसा (2410001)

– अल्मोड़ा (2001005)

– अलवर (2402006)

दोपहर 2 से शाम 4 बजे की दूसरी पाली में :

– दिल्ली (2201055, 2201038, 2201058)

– देहरादून (2202009)

– अल्मोड़ा (2001002, 2001006)

– उदयपुर (2409019)

– चंडीगढ़ (1601052)

– अमृतसर (1404010)

16 नवंबर

सुबह 10 से 12 की पाली में :

– बरेली (3005001)

– गोरखपुर (3007001)

– कानपुर (3009001)

– मेरठ (3011003, 04)

– दिल्ली (2201021, 2201012)

– भागलपुर (3201020, 25)

दोपहर 2 से शाम 4 बजे की दूसरी पाली में :

– आगरा (3001001, 02)

– इलाहाबाद (3003035)

– बरेली (3005001)

– मेरठ (3011002)

– दिल्ली (2201012, 21, 25, 2201001, 2201049, 2201015, 2201007, 2201040, 2201091, 2201095)

– भागलपुर (3201007)।