26 जनवरी को भारत में धमाकों की साजिश रच रहा है हाफिज

Uncategorized

hafizनई दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में आतंकी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक हाफिज सईद ने लश्कर ए तोयबा के साथ मिलकर भारत में गड़बड़ी फैलाने की योजना बनाई है। सूत्रों के मुताबिक पीओके में मीरपुर और कोटली के कैंपों में आंतकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

गणतंत्र दिवस पर गड़बड़ी फैलाने के इरादे से जम्मू कश्मीर के रास्ते करीब पांच सौ आतंकवादियों को घुसपैठ करवाने की योजना बन चुकी है। सूत्रों के मुताबिक मीरपुर और कोटली के कैंप में चार से 12 दिसंबर तक आतंकी हमले की योजना को अंजाम देने के लिए ट्रेनिंग दी गई।

सूत्रों के मुताबिक हाफिज सईद और आईएसआई के बीच इस दौरान 6 बैठकें हुई। इसके बाद लश्कर के तीन कमांडरों को हाफिज की सुरक्षा में लगाया गया है। इसके अलावा आईएसआई के चीफ रिजवान अख्तर के निजी कमांडर को हटाकर उसको हाफिज के साथ लगा दिया गया है। इसका नाम असद सैफुल्लाह है।

इसके अलावा हाफिज सईद के पुराने कमांडर सलेम इस्लाम को सियालकोट में तैनात किया गया है जहां उसको सांबा और हीरानागर सेक्टर में घुसपैठ की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक इस वक्त कोटली में 10, मनसेरा में पांच, मनकोट में 10 कैंपों में आतंकियों को तैयार किया जा रहा है।