मऊदरवाजा थाने के पास सर्राफ की दुकान से तीन कुंटल की तिजोरी व जेबर चोरी

Uncategorized

chori 34फर्रुखाबाद: चोरो ने एक बार वह कर दिया जिसका कोई कभी अंदाजा नही लगा सकता| बीती रात चोरो ने पुलिस की कार्यप्रणाली के मुंह पर कालिख पोत कर थाने की दीवार से सटी सर्राफ की दुकान को तोड़ कर उसमे रखी तीन कुंटल वजन की अलमारी व जेवर गायब कर दिये| पुलिस अभी तक हाथ ही मल रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महादेव प्रसाद गली निवासी अंकित वाजपेयी की मऊदरवाजा थाने की दीवार से सटे दीपक शाक्य के मकान में सर्राफ की दुकान है| उनके मकान में अंकित ने दुकान किराये पर ले रखी है| बीती रात अंकित ने अपनी दुकान बंद की और घर चला गया| जिसके बाद सुबह उसके दुकान का शटर टुटा देख कुछ लोगो ने घटना की सूचना अंकित वाजपेयी को दी| अंकित अपनी दुकान नेहा ज्वेलर्स पर पंहुचा तो दुकान के अंदर से उसकी तिजोरी व तिजोरी व 250 किलो चांदी व तकरीवन 25 ग्राम सोना गायब था|
घटना की जानकारी सर्राफ अंकित ने थाना पुलिस को दी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राघवन सिंह मौके पर पंहुचे और आला अधिकारियो को चोरी की बात कही| कुछ समय बाद क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह भी मौके पर पंहुचे| उन्होंने फील्ड यूनिट की टीम को भी बुला लिया|
जाँच पड़ताल के दौरान तिजोरी जिसका बजन तकरीवन तीन कुंटल बताया गया था के घसीटने के निशान मिले| उसी दिशा में सीओ ने जाकर देखा तो उन्होंने बजरिया चौकी के पीछे दया शंकर पटाखे वाले की ठेली खड़ी मिली जिसपर चोर तिजोरी लाद कर ले गये थे| वही एक ठेली भीकमपुरा स्थित वेरियो में मिली| जानकारी होने पर व्यापार मंडल के अरुण प्रकाश ददुआ, विकास अग्रवाल, हिजाम के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा आदि लोग घटना पर पंहुचे और पुलिस से जल्द खुलासे की बात कही|
फ़िलहाल अभी तक चोरो के इस कारनामे पर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर सकी है| देखना यह है क्या पुलिस अपनी इस कार्यप्रणाली को कितनी जल्द चोरी का खुलासा कर ठीक कर पाती है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]