EXCLUSIVE: संकिसा में अशोक स्तंभ का शिलान्यास करेंगे दलाईलामा

Uncategorized

DALAI LAMAफर्रुखाबाद: तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा एक और दो फरवरी 2015 को मैनपुरी के जसराजपुर में विशेष प्रवचन के लिए आ रहे हैं। तीन दिन के प्रवास के दौरान वे फर्रुखाबाद स्थित बौद्ध धार्मिक स्थल संकिसा में 80 फुट ऊंचे अशोक स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। साथ ही बौद्ध पुस्तकालय का लोकार्पण भी करेंगे।

इस सबंध में आयोजक संस्था यूथ बौद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (वाईबीएस) की बैठक सोमवार को हुई। इसमें प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री आलोक शाक्य भी मौजूद थे। वाईबीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश बौद्ध ने बताया कि तीन दिवसीय प्रवास के दौरान दलाईलामा फर्रुखाबाद मैनपुरी बार्डर पर स्थित जसराजपुर गांव में वाईबीएस सेंटर के बाहर स्थापित हो रहे अशोक स्तंभ का शिलान्यास करेंगे।[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]