रेलवे कर्मचारी के घर से पांच लाख के जेबर चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबादः कोतवाली फतेहगढ़ के अन्तर्गत नेकपुर चौरासी गुमटी के पास रेलवे कर्मी बबलू तिवारी पुत्र स्व0 ओमप्रकाश तिवारी के घर चोरों ने तकरीबन पांच लाख के जेबर गायब कर दिये।

रेलवे कर्मी बबलू तिवारी ने बताया कि वह गोरखपुर में रेलवे वर्कशॉप में नौकरी करता है। उसकी पत्नी दया तिवारी मोहल्ला हाथीखाना स्थित प्राइमरी विद्यालय में में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है। बीते 7 जनवरी को बबलू अपने परिवार के साथ वैष्णोंदेवी दर्शन करने गया था। 9 जनवरी को जब लौट कर घर वापस आया तो बबलू की पत्नी दया तिवारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं को देखते हुए मैने जेबर सेफ में न रखकर कबाड़ भरी एक अलमारी में रख दिया है।
घर में ऊपर दो किरायेदार रहते हैं एक काफी दिन पहले छुट्टी पर घर चला गया। जोकि बैंक में काम करता है। दूसरा जितेन्द्र पुत्र महेशचन्द्र जाटव जो के एम द्विवेदी के क्लीनिक पर बैठता है ने मकान में रहने के लिए अपने आपको पहले ठाकुर बताया था बाद में मामला कुछ और निकला। उसने काजल पुत्री महेशचन्द्र के साथ प्रेम विवाह किया था। जिससे उसके कोमल और गौरी नाम के दो बच्चे हैं।
दया तिवारी ने बताया कि वैष्णोंदेवी जाते समय हम लोग इस किरायेदार को घर की जिम्मेदारी देकर गये थे। घर में अंदर घुसने का और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इन लोगों के घर में रहते चोरी होने से दया तिवारी व उनके परिजनों ने किरायेदार के ऊपर शक जताया है। दया ने बताया कि दोनो पति पत्नी शातिर किस्म के हैं।

दया तिवारी ने बताया कि वैष्णोंदेवी से लौटने के बाद मैने एक बार जेबरात उठाकर चेक किये तो उसमें बजन महसूस होने पर उन्हें यथा स्थान ही रख दिया। बीते गुरुवार को स्कूल जाने के समय जेबर पहनने के चक्कर में जब जेबरात निकाले तो उसमें सिर्फ चांदी के ही जेबर बचे थे। बाकी तकरीबन पांच लाख के सोने के जेबर चोरी हो गये।