गाजियाबाद|| हैरानी की बात है कि न तो एटीएम मशीन टूटी,न तो कहीं कुछ तोड़फोड़ हुई लेकिन गाजियाबाद के मोदीनगर में दो एटीएम मशीनों से 64 लाख रूपये गायब हो गए। एटीएम बिल्कुल सही सलामत हैं लेकिन फिर भी रकम गायब है यकीन करना मुश्किल है मगर सच है। मोदीनगर में पंजाब नेशनल बैंक के दो एटीएम मशीनों से चौंसठ लाख रूपये रहस्मय तरीके से गायब हो गए।
पुलिस के मुताबिक रॉयटर्स सेफ गार्ड नाम की कंपनी के कर्मचारियों ने शनिवार की शाम एटीएम में रकम डाली थी लेकिन पता चला कि चौसठ लाख की रकम गायब है।
पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए एटीएम में रुपये डालने वाली मुंबई की कंपनी के चार कर्मियों को हिरासत में लिया है। चारों कर्मी दो माह के भीतर ही कंपनी में रखे गए हैं। जांच में सामने आया है कि एटीएम से रुपये कंपनी के डिजिटल पासवर्ड के माध्यम से ही निकाले गए थे।
यह पासवर्ड दो लोगों के पास रहता है। इस आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए चारों कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी ने बताया कि शीघ्र मामले का खुलासा हो जाएगा और इस मामले में अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया जाएगा।
खास बात यह है कि कंपनी प्रबंधक प्रतिदिन पासवर्ड बदलते हैं और यह डिजिटल नंबर में 12 अंकों का होता है। इसमें से एक कर्मी को छह नंबर व दूसरे को छह नंबर गोपनीय रूप से बताए जाते हैं, तभी पैसे एटीएम में लोड हो सकते हैं। कंपनी के इंजीनियरों का दावा है कि एटीएम मशीन बनाने वाला भी बिना कोड के इस तरह का कारनामा नहीं कर सकता है।