विद्युत कर्मचारियों ने सहायक अभियंता पर लगाया रिश्वत लेकर ट्रांसफार्मर देने का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में अब विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार से जनता के अलावा विद्युत विभाग के कर्मचारी भी त्रस्त दिखायी देने लगे हैं। गुरुवार को विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार से परेशान कर्मियों ने सहायक अभियंता भण्डार का घेराव कर उन पर रिश्वत लेकर ट्रांसफार्मर देने का आरोप लगाया।bijlee karmchari

विदित हो कि जनपद में आये दिन फुकने वाले ट्रांसफार्मरों को 10 से 15 हजार रुपये तक घूस लेकर विद्युत कर्मचारियों द्वारा रखा जाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र की भी जनता परेशान है। वहीं यह रिश्वतखोरी का धंधा विद्युत कर्मचारियों द्वारा भी बखूबी चलाया जाता है। लेकिन मामला उस समय फंस गया जब विद्युत कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मरों की मांग को ठुकराकर सहायक अभियंता भण्डार ओपी सिंह ने जनता को सीधे तौर पर ट्रांसफार्मर दे दिये।

विद्युत कर्मचारी संघ के दर्जनों पदाधिकारी व नेता विद्युत कार्यालय पहुंच गये और उन्होंने ओपी सिंह का घेराव करते हुए कहा कि उन्हें किसानों द्वारा शिकायत की गयी है कि जिन लोगों को ट्रांसफार्मर मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिल रहा है। जबकि रिश्वत लेकर सहायक अभियंता द्वारा सीधे ट्रांसफार्मर दे दिये जाते हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सहायक अभियंता भण्डार ओपी सिंह ने कहा कि 15 ट्रांसफार्मर आये थे। वह दे दिये गये है। रही बात गड़बड़ी की तो उनसे पहले तैनात रहे सहायक अभियंता भण्डार प्रेम सिंह के जमाने की गड़बड़ी चली आ रही है। वह गड़बड़ी ठीक ही करने आये हैं। जल्द ही समस्या को सुलझा दिया जायेगा।

वहीं विद्युत कर्मचारी संघ ने हिदायत दी कि यदि जरूरतमंदों को जल्द ट्रांसफार्मर मुहैया न कराये गये तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान सुधीर गुप्ता, सुनील, धीरेन्द्र, सकील आदि मौजूद रहे।