गरीबो को मिलेगा 10 रुपये में 400 रुपये वाला एलईडी बल्ब

Uncategorized

LED BULBडेस्क: केंद्रीय विद्युत मंत्रालय प्रकाश-उत्सर्जक डायोड (एलईडी) 10 रुपये में बेचेगा, जबकि इसकी बाजार में कीमत 400 रुपये है। मंत्रालय की ओर से यह कदम एक दिन पूर्व एलईडी का आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिलने के बाद उठाया गया है।

यहां बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ एक व्यापार मॉडल विकसित करने के लिए बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलकर काम किया है, जिसके तहत ईईएसएल थोक में एलईडी बल्ब खरीदेगा और उन्हें परिवारों को 10 रुपये में बेचेगा।

बयान के मुताबिक उसके बाद बिजली वितरण कंपनियां पांच से आठ वर्षो की समयावधि में इस बिजली बचाने वाली तकनीक के प्रयोग से होने वाली बचत में से ईईएसएल को कीमत चुकता करेंगी। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत में पहला एलईडी लैंप 2010 में बना था, जो 1200 रुपये में बिका था। बयान में कहा गया कि ईईएसएल और आंध्र प्रदेश सरकार के बीच हुए समझौते के तहत ईईएसएल ने पिछले सप्ताह 20 लाख एलईडी की सरकारी खरीद पूरी की।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]