छेडछाड़ के आरोपी शिक्षक को छात्रा की माँ ने थाने में घुस कर चप्पलों से पीटा

Uncategorized

piitaफर्रुखाबाद:(कमालगंज) छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में थाने में पकड़ के आये आरोपी शिक्षक को थाने में घुस कर पीडिता की माँ ने चप्पलो से जमकर पीट दिया| चप्पलो से पीट रही पीडिता ने चिल्ला चिल्ला के कहा की एक पखंडी आशाराम जेल में बंद है और दुसरे इस आशाराम को भी जेल की सजा मिलनी चाहिए|
दरअसल आरोपी शिक्षक का नाम ही आशाराम है| कस्बे के ही रामश्याम शिक्षा निकेतन में शिक्षक है| सुबह छात्रा की छाती दबाने के आरोप में पकड़े गये शिक्षक को पहले थाने में घुस कर उसके मुंह पर चप्पले बजायी और फिर पीडिता की माँ ने अपने साथ आयी महिलायों के साथ थाने में जमकर गदर भी काटा|
माँ का कहना था की पुलिस ने जिस तरह से आध्यत्मिक गुरु आशाराम को लडकी से छेड़छाड़ करने के आरोप में जेल भेज दिया उसी तरह इस गुरु आशाराम को भी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाये| महिया ने तत्काल आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है|