आरपीडिग्री कालेज के छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

Uncategorized

tren kmalganj anis khanफर्रुखाबाद:(कमालगंज)घर जाने की जल्दी में आर पी डिग्री कालेज के का एक छात्र ट्रेन के नीचे आ गये जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| जिसकी लोहिया अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गयी|
पड़ोसी जनपद कन्नौज के ग्राम फरकापुर निवासी जकिल खां का 21 वर्षीय पुत्र मो० अनीस खां कमालगंज कस्बे के आरपी डिग्री कालेज में बीए का छात्र था| सुबह वह कालेज आया था कालेज का कम खत्म करने के बाद जब वह 11 बजे कानपूर जाने वाली एक्सप्रेस पर चढ़ा तो ट्रेन गति पकड़ चुकी थी| जिससे उसका पैर अचानक फिसल गया| जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गया|उसकी द्प्नो तांगे कट गयी| स्थानीय लोगो की मदद से ढेली पर लाद कर उसे सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लाया गया| जंहा से प्राम्भिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया| लेकिन रास्ते में मेडिकल कालेज के पास उसकी मौत हो गयी|
उसके परिजनों घटना की सूचना दी गयी|