फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कालेज और म्युनिसिपल इंटर कालेज को जनपद का रोल मॉडल बनाया जायेगा| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने दोनों कालेजों को मॉडल के तौर पर विकसित करने की जिम्मेदारी स्वयं अपने हाथों में ली है| इसको लेकर बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में दोनों कालेजों की एक बैठक आयोजित की गयी| जिसमे कालेजों के प्रधानाचर्यों, शिक्षकों और छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया| बैठक में कालेजों में शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए सभी से सुझाव के सुझाव आमंत्रित किए गए| इस अवसर पर कार्यों के अनुसार समितियों का भी गठन किया गया|
जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बैठक मे कहा कि जिले में शैक्षिक वातावरण को बनाने के लिए रोल मॉडल की आवश्यकता है| नरीक्षण ओर कार्रवाई से शैक्षिक गुणवत्ता नहीं सुधरेगी| स्कूलों में शैक्षिक वातावरण बनाने व गुणवत्ता के लिए मॉडल प्रस्तुत करने की आवश्यकता है| उन्होंने स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र/छात्राओं से इस सम्बन्ध में अपने सुझाव देने को भी कहा| डीआइओएस ने सभी शिक्षकों को अपनी दैनन्दिनी बनाकर शिक्षण कार्य संचालित करने को कहा| राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद के प्रधानाचार्य देवेन्द्र स्वरूप सचान ने बताया कि अपने ही फंड से विद्यालयों किस प्रकार और अच्छा बनाया जा सकता है| इसके लिए उन्होंने मेरठ के राजकीय इंटर कालेज के विकास में पीटीए फंड से किये गये कार्यों का भी उल्लेख किया| उन्होंने बताया कि मेरठ के इस कालेज में आज शिक्षकों व क्षात्रों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ हैं, जिनको पीटीए फंड से किया गया है| अभिभावक भी कालेज के इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं| उन्होंने शिक्षण कार्य में टीएलएम की उपयोगिता का भी जिक्र किया| इस दौरान दोनों कालेजों में प्रशासनिक, क्रीडा, स्काउट, प्रबंधन आदि समितियों का भी गठन किया गया| बैठक में जीजीआइसी की प्रधानाचार्या मीना यादव, एमआइसी के प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर, जीआइसी के प्रधानाचार्य ब्रजकुमार सिंह, स्काउट गाइड के अलोक शंकर, क्रीडा प्रभारी राकेश मिश्रा, पीटीए प्रबंधक श्री चतुर्वेदी जी मौजूद रहे|