लैकफैड के निर्माण प्रभारी को सचिव ने फटकारा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य सचिव संजय प्रसाद ने बुधवार को पुराने जिला अस्पताल परिसर फतेहगढ़ में निर्मित हो रहे पोस्ट मॉर्टम हाउस का निरीक्षण किया| पीएम हाउस का निर्माण कार्यदायी संस्था लैकफैड की ओर से करवाया जा रहा है| सचिव ने निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग किये जाने को लेकर संस्था के निर्माण प्रभारी की जमकर फटकार लगाई| पीएम हाउस दीवारों पर लगाये गये टायल्स में गैप देखकर उनका पारा गरम हो गया| टायल्स भी घटिया किस्म के प्रयोग किये गये थे| उन्होंने तत्काल टायल्स उखडवाकर दोबारा अच्छे टायल्स बिना गैप के लगवाने का आदेश दिया| साथ ही डीएम को नियमित देखरेख में निर्माण करवाने का निर्देश दिया| स्वास्थ्य सचिव ने बताया की लैकफैड को शासन ने काम देने पर रोक लगा दी है| इस संस्था को पूर्व में आवंटित सभी कार्यों को 31 मार्च तक पूरा करने का आदेश दिया गया है| इसलिए यह और भी जरूरी है की लैकफैड की ओर से जो भी निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, उनकी नियमित जाँच की व्य्वस्था होनी चाहिए| बाद में यह लोग खोजने से भी नहीं मिलेंगे| सचिव के आदेश पर डीएम एनकेएस चौहान ने मोर्चरी के निर्माण की नियमित जाँच करने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को दे दी| सचिव ने शव विच्छेदन के लिए बनाई गई पटिया की भी फीते से नाप करवाई| इससे पूर्व सचिव ने लोहिया अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा| उन्होंने कई खामिया देखकर पैक्स फेड के निर्माण प्रभारी की भी क्लास लगई ओर सुधार करने की चेतावनी दी| सचिव ने कहा की यदि गुणवत्ता नहीं सुधारी गई तो कार्रवाई करते हुए शासन को लिखा जायेगा| निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ राकेश कुमार, सीडीओ डॉ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव सहित कई अफसर मौजूद रहे| लोहिया अस्पताल में बर्न यूनिट, मिहीला ओटी और स्टोर का निर्माण चल रहा है|