पूर्व विदेश मंत्री के गांव में डकैती कांड की जांच क्राइम ब्रांच कानपुर करेगी

Uncategorized

फर्रूखाबाद:(कायमगंज) बीते लगभग पांच माह पूर्व ग्राम पितौरा में पड़ी डैकैती की जाँच कानपुर की क्राइम ब्रांच को सौपी गयी है| क्राइम ब्रांच डैकैती के खुलासे की जाँच नये सिरे से करेगी| जिससे अब अगर डकैती का खुलासा पुलिस ने गलत तरीके से किया होगा तो कई पुलिस कर्मी भी इस जाँच की आंच में फंस सकते है|
बीते 26 मार्च की रात कोतवाली क्षेत्र पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के ग्राम पितौरा में बदमाशो ने लाखो की डकैती डाल ली गयी थी कायमगंज कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल वीके यादव ने 24 जून को खुलासा किया था। जिस डकैती में रामजीत व कल्लन दीक्षित निवासी ग्राम बबूरारा थाना नबाबगंज को आरोपी बनाया था। जबकि यह आरोपी डकैती की घटना से पहले 9 मार्च २०१४ को चोरी के मामले में जेल जा चुके थे।
पीडि़त ने इस खुलासे की गुहार पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन कानपुर आशुतोष पांडेय से लगायी। जिस पर इस प्रकरण की जांच क्राइम ब्रान्च जनपद कानपुर नगर को सौपी गई है।ग्राम पितौरा निवासी पीडि़त वलीखां पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पांडेय से मिले। जिसके बाद अपराध शाखा कानपुर को जाँच सौपी गयी है|