नई दिल्ली: केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित सोमवार शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंप सकती हैं। सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से करीब 15 मिनट की मुलाकात के बाद दीक्षित ने बाहर निकलकर कोई टिप्पणी नहीं की। ऐसे में उन अपवाहों को सच माना जा रहा है कि वह शाम तक अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप सकती हैं।
गृहमंत्री से मुलाकात के बाद जब शीला दीक्षित से पूछा गया कि क्या वह केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे सकती हैं, तो उन्होंने कहा कि यह सब अफवाह है। इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री को उत्तर-पूर्व के राज्यों में भेजा जा सकता है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायण ने मिजोरम में तबाला किए जाने पर रविवार को इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले एनडीए सरकार ने मिजोरम की राज्यपाल कमला बेनीवाल को बर्खास्त कर दिया था। पुडुचेरी के उपराज्यपाल विरेंद्र कटारिया को सरकार ने पिछले महीने बर्खास्त कर दिया था।
चार अन्य राज्यपालों एमके नारायणन (पश्िचम बंगाल), अश्िवनी कुमार (नगालैंड), बीएल जोशी (उत्तर प्रदेश), शेखर दत्त (छत्तीसगढ़) ने केंद्रीय गृह सचिव की ओर से फोन किए जाने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था।