कोतवाली में युवक ने मुन्शी के तमाचा जड़ा

Uncategorized

FARRUKHABAD : वैसे भी पुलिस का भय आम जनता में कितना रह गया है यह तो अपराधों के ग्राफ से साफ दिखायी दे रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इस बावत अपने में कोई सुधार नहीं कर पा रही है। शुक्रवार को फिर एक बार खाकी को कोतवाली में एक युवक ने तमाचा जड़ दिया और पुलिस मूक बनी देखती रही।
[bannergarden id=”8″]
हुआ यूं कि शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरबाजे पर दोपहर तकरीबन 12 बजे अजीत मिश्रा नाम का एक युवक हंगामा कर रहा था। उसने पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही से हाथापाई कर दी। गुस्साये सिपाही विनोद कुमार आरोपी अजीत मिश्रा को कोतवाली लेकर आयी। उस समय मौके पर कोतवाली का मुन्शी के पी सिंह मौजूद था। कोतवाली में ही केपी सिंह व अजीत मिश्रा का विवाद हो गया। गुस्साये युवक ने मुन्शी के पी के तमाचा जड़ दिया। पुलिस ने आरोपी का धारा 34 में चालान किया है।
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि युवक नशे में था। नशे की हालत में वह समझ नहीं पाया कि सामने वाला कौन है। फिलहाल कानूनी कार्यवाही कर दी गयी है।
[bannergarden id=”11″]
विशेष में पकड़े गये युवक का पुलिस करा रही प्राइवेट इलाज
नबावगंज (फर्रुखाबाद): नन्हेंलाल भुर्जी को पुलिस ने विशेष अभियान के तहत धर दबोचा। लेकिन नन्हेंलाल शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस उसे थाने लेकर आयी तो उसने पुलिस को चकमा दे दिया और थाने से भाग निकला। पुलिस ने जब नन्हेंलाल का पीछा किया तो नशे की हालत में वह एक गड्ढे में जा गिरा। जिसके बाद पुलिस ने बमुस्किल उसे पकड़ पाया। नन्हेंलाल भुर्जी का प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है।