ईद पर टीएसआई सहित ट्राफिक पुलिस ने वाहनों से बसूली लाखो की ईदी

Uncategorized

bsuli uppफर्रुखाबाद: बैसे भी इस समय ट्राफिक पुलिस की कार्यप्रणाली ठीक नही है शहर में घंटो जाम लगा रहता है और ट्राफिक का एक भी सिपाही नजर नही आता| कारण यह नही की वह कही दूसरी जगह शहर में अपनी डियूटी कर रहे है बल्कि जिस समय शहर में जाम की स्थिति होती है उस समय ट्राफिक पुलिस शहर में कही ना कही अबैध बसूली में व्यस्त होती है| यही कुछ नजारा आज भी ट्राफिक पुलिस का रहा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शहर से ईद की नवाज खत्म होने के बाद निकाल कर ट्राफिक पुलिस अबैध बसूली करने में कई घंटे व्यस्त रही और ईद पर सड़क पर निकल रहे बड़े वाहनों से लाखो रूपये की बसूली की| जेएनआई का कैमरा देखने के बाद टीएसआई स्थिति को भांप कर रफूचक्कर हो गये लेकिन उनकी बसूली की जो तस्वीरे कैमरे में कैद हुई वह आप देख रह है|
upp 3 copyइटावा बरेली हाईवे पर ट्राफिक पुलिस की अबैध बसूली का अड्डा कई वर्षो से बना हुआ है| एक बार इसी रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास अबैध बसूली के चक्कर में एक ट्रक हाई टेंशन लाइन से छु गया था जिसमे आग लगने से वह पूरा जल गया ट्रक के चालक व परिचालक भी घायल हो गये थे| इसी हादसे में एक ट्राफिक पुलिस का सिपाही भी झुलस गया था| इसके बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने ट्राफिक पुलिस पर शिकंजा कसा तो बसूली कुछ दिनों के लिए बंद हो गयी लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर पुराने ढर्रे पर लौट आयी है|
माना तो यह जा रहा है की बसूली पुलिस के ही उच्चाधिकारियों के इशारे पर होती है लेकिन कोई अधिकारी यह नही मानता की उनकी पुलिस अबैध बसूली करती है| साहब के सामने यही मिडिया कर्मी कभी सवाल भी रखे की बसूली तेजी से हो रही है तो वह अखबरो में भिऊ अपनी खबर छापा लेते है जिसमे लिखा होता है यदि पुलिस कर्मी बसूली करते पाये गये तो कार्यवाही की जाएगी| इससे मिडिया भी खुश और साहब को भी लोगो की सहानभूति पूरी तरह मिल ही जाती है|
वर्तमान ट्राफिक प्रभारी ने जब से जनपद में टीएसआई का चार्ज सभाला है तब से ट्राफिक पुलिस की अबैध बसूली में चार चाँद लग गये है| मंगलवार को ईद के मौके पर टीएसआई ने अपने सिपाहियों के साथ इटावा-बरेली हाई पर बजरंग रेस्टोरेंट के निकट ट्रको, बसों से अबैध बसूली चेकिंग के नाम पर शुरू की यह क्रम तकरीवन तीन से चार घंटे चला सड़क पर दोनों तरफ बड़े वाहन खड़े कराकर खुलेआम टीएसआई ने वर्दी को शर्मसार किया स्थानीय लोगो के अनुसार पुलिस ने कई जगह पर बसूली अभियान के बहाने लाखो रूपये बसूले और ना देने पर कई ट्रक चालको के साथ बदसलूकी भी की| मिडिया के कैमरों से बचने के लिए ट्राफिक के सिपाही ट्रक के अन्दर चढ़ कर बसूली में जूटे रहे जब जेएनआई की टीम ने उनकी कुछ तस्वीर उतार ली जिसकी खबर जब ट्राफिक पुलिस को लगी तो उन्होंने तत्काल वंहा से खिसकना ही सही समझा जिससे दोनों का काम हो गया पुलिस की जेब ग्राम और मिडिया के कैमरे में बसूली की तस्बीर|
अब सबाल यह है की अधिकारी खबर पढने के बाद क्या कार्यवाही करते है यहब उनकी ईमानदारी पर निर्भर करेगा|