टप्पेबाजों ने प्रधान पति के डेढ़ लाख रुपये उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टप्पेबाजों ने प्रधान पति अवधेश सिंह यादव की बाइक से डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम ज्योता निवासी प्रधान सावित्री देवी के पति अवधेश सिंह ने आज दिन के ३ बजे ग्रामीण बैंक मोहम्दाबाद से १ लाख ५१ हजार रूपये निकाले|

१ हजार रुपये जेब में रखने के बाद डेढ़ लाख रुपयों का बैग अपनी बाइक नंबर यूपी ७६ एम १७३२ की डिग्गी में रख दिया| पशु चिकित्सालय के निकट सेक्रेटरी विनय चौहान से वार्तालाप करने के बाद जब वर्षा रेस्टोरेंट पहुंचे तो उन्होंने बाइक की डिग्गी खुली देखी डिग्गी में रुपयों का थैला न होने पर उनके होश उड़ गए|

अवधेश ने बताया कि बैग में चेक बुक आदि जरूरी कागजात भी थे| रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है|