सर कटी लाश की हुई शिनाख्त, दोस्त हिरासत में

Uncategorized

maihr aliफर्रुखाबाद: बीते सोमबार को हथीयापुर के निकट एक सर कटी लाश बरामद हुई थी| जिसकी खबर प्रकाशित होने के बाद परिजनों ने थाना पुलिस से सम्पर्क किया और मंगलबार को सुबह मृतक के पिता ने उसकी शिनाख्त कर ली| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने मृतक के दोस्त जावेद को हिरासत में ले लिया है|
खबर के बाद जयपुर से शौकत अली उर्फ़ मुन्ना अली ने थाने में फोन पर सम्पर्क भी किया था और लाश उसके बेटे की होने का दावा किया है| गौहर अली उर्फ़ आरीफ के शव की शिनाख्त उसके पिता शौकत अली ने की| गौहर का जयपुर में ही दरदोजी का कारखाना है| वह कन्नौज जनपद के सौरिख राजेपुर का निवासी है| वर्ष 2001 में वह परिवार के साथ जयपुर गया था और कारोबार शुरू किया था|
गौहर अली उर्फ़ आरिफ जयपुर से शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा निवासी जावेद के घर बीते शुक्रवार को आकर रुका था | जावेद कुछ दिनों पहले गौहर अली के जयपुर के कारखाने में कारीगरी करता था| गौहर के कुछ पैसे भी जावेद पर उधार थे| जयपुर से आ रहे मुन्ना अली ने बताया की बीते रविवार को शाम 6 बजे तक गौहर से बात हुई| उन्होंने गौहर के कारीगर जावेद पर शक है| आरोपी
जाँच कर रही पुलिस को पूंछताछ के दौरान पता चला की गौहर ने अपने एटीएम ने 21 जुलाई को गौहर ने अपने खाते से 50 हजार रूपये व 19 जुलाई को भी पचास हजार रुपये निकाले गये|
फिलहल पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी जावेद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है| आरोपी से पूंछताछ की जा रही है|