विवाहिता के साथ एक सप्ताह तक सामूहिक दुष्कर्म,चार आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

mhila 4फर्रूखाबाद: बीते एक सप्ताह पूर्व रेलवे स्टेशन से गायब हुई विवाहिता के का अपहरण करने के बाद उसके साथ एक सप्ताह दुष्कर्म किये जाने के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है| उनसे जाँच पड़ताल चल रही है|
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से बीते दिनों अगवा की गई युवती को 1 सप्ताह तक बंधक बनाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया। जनपद उन्नाव थाना बांगरमऊ के ग्राम नसिंगपुर निवासी राजकुमार की पत्नी डेढ़ साल की पुत्री के साथ 22 जून को अपनी बीमार पुत्री की दवाई लेने माइके जा रही थी। वह बिल्लहौर से ट्रेन द्धारा फर्रूखाबाद स्टेशन पहुंची। विवाहिता ने स्टेशन पर थाना जहांगंज के ग्राम नौधापुर का रास्ता पूंछा। वहां शातिर महिला नेविवाहिता से कहा कि तुम मेरे साथ चलो हम तुम्हें तुम्हारी मां के पास पहुंचा देगें। महिला ने फोन करके अपने गुर्गो को बुला लिया और ममता को 20 हजार रूपये में बेंच दिया। खरीददार विवाहिता को जनपद हरदोई ले गया। और वहां किराये के कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया।बेटी के गायब हो जाने पर ग्राम नौधापुर निवासी माँ ने उसी दिन शहर कोतवाली पहुंची और पुलिस अधीक्षक से भी भेंटकर बेटी व पौत्री को बरामद करने की गुहार लगाई थी ।
शहर कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से थाना मऊदरवाजा कके ग्राम मदनारपुर निवासी 60 वर्षीय रामप्रसाद यादव व उसके भाई सोनेलाल थाना कमालगंज के ग्राम किदवईनगर निवासी शिवनंदन गुप्ता पुत्र चंद्रशेखर एवं इसी थाने के ग्राम मकूनगला निवासी रतीराम लोधी पुत्र ईशवरदयाल को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे बीती रात स्वाट टीम ने पीटाईकर सख्ती से पूंछ-ताछ की। आज सुबह पुलिस हिरासत में ठेली लगाने वाले शिवनंदन गुप्ता ने बताया कि कासगंज के मोहल्ला नबावचामुंडा मंदिर के निकट रहने वाले राजमिस्त्री श्रीनिवास जाटव की पत्नी बूंदा ने विवाहिता को गुमराह कर दिया था। बूंदा ने विवाहिता को 20 हजार रूपये में रामप्रसाद को बेंच दिया था। मुझे हिस्से में 5 हजार रूपये मिले थे। पुलिस मेरी माटरसाइकिल व 350 रूपये तथा मोबाइल छीन लिया है।
शिवनंदन ने बताया कि मैं कासगंज में खिलौना बेचता था। तभी बूंदा से जान पहचान हो गई थी। रामप्रसाद ने बताया कि मैनें मामा ओमकार के अविवाहित पुत्र गुलाबसिंह के लिय औरत खरीदी थी। गुलाबसिंह हरपालपुर में कमरा किराये पर लेकर विवाहिता को पत्नी को बतौर रख रहा था। मैं भी वही ठहरा था। पुलिस ने मेरे भाई सोनेलाल को पकड़कर ले गई। जिसने मेरे कमरे का पता बताया और मैं पकड़ा गया तथा गुलाबसिंह भाग गया। रामप्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मेरा मोबाइल व 340 रूपये छीन लिये। मांगे जाने पर 50 रूपये तक नहीं दिये। ड्राइवर रतीराम ने बताया कि मेरी सोनेलाल से जान-पहचान थी।
जिसने मुझे पकड़वाया तो मैनें शिवनंदन को भी पकड़ा दिया। पुलिस ने मेरा फोन तथा 120 रूपये में 100 रूपये ले लिये। शांती देवी ब्रजवासी ने बताया कि मेरी डेढ़ वर्ष की नातिन को सुखा की बीमारी है। जिसको दवा दिलाने के लिये बेटी 28 वर्षीय विवाहिता मेरे पास आ रही थी।विवाहिता ने अपरचित महिला के साथ जाने से पहले उसी के फोन से अपने देवर को महिला के साथ जाने की जानकारी दे दी थी। विवाहिता को 1 सप्ताह तक 2 मंजीले कमरे में बंद करके रखा गया। नशे में करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। शोर-शराबा मचाने पर विवाहिता को चाकू से मार डालने तथा बच्ची को छत से नीचे फेंक देने की धमकी दी गई।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश चन्द्र ने बताया की पकड़े गये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे पूछताछ के बाद जेल भेजा जायेगा|