पैथोलाजी के कर्मचारी ने सिटी अस्पताल के कम्पाउडर को जमकर पीटा

Uncategorized

marpitफर्रुखाबाद:फोन पर हुए विवाद को लेकर आवास विकास स्थित एक पैथोलाजी के कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीटी अस्पताल के कम्पाउडर की जमकर पिटाई कर दी| जिससे वह लहूलुहान हो गया| पुलिस ने घायल का लोहिया अस्पताल में घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमेठी जदीद निवासी अंसार अली का पुत्र शहदाव सीटी अस्पताल में कम्पाउडर है| घायल शहदाव ने बताया की उसके साथी फैजल का मोवाइल फोन स्विच आँफ हो गया जिससे फैजल के फोन पर आने वाली काले उसके फोन पर आने लगी| शहदाब ने बताया की बुधवार को 9044396962 नंबर से फोन आया की फैजल से बात करनी ही जिस पर उसने रांग नम्बर होने की बात कह कर फोन काट दिया कुछ समय के बाद पुन: उसके पास फोन आया उसने अपना नाम पियूष बताया तो उसने बात करने से मना कर दिया| तो दो तरफ से जमकर गालीगलौज हो गया|
गुरुवार को शहदाब बाइक से अस्पताल जा रहा था तभी आवास विकास तिराहे पर पैथोलाजी से निकल कर कुछ लोग आये और शहदाव को जमकर पीटा और फरार हो गये| मारपीट में शहदब बुरी तरह घायल हो गया| सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घायल का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है|