शिवाजी ने समाज की आशाओ को आगे बढ़ाया:हिजाम

Uncategorized

hjmफर्रुखाबाद: वीर शिवाजी की जयंती के मौके पर हिन्दू जागरण मंच ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला| इस दौरान कहा गया की शिवाजी ने हमेशा मानव व समाज के हित में काम किया| उन्होंने पुरा जीवन ही राष्ट्र हित में लगा दिया और वह समाज की आशाओ पर खरे उतरे और उनकी आशाओ को आगे बढ़ाया|
संगठन के जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के बजरिया स्थित आवास पर मनाई गयी शिवाजी की जयंती में बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा की शिवाजी ने सम्पूर्ण राष्ट्र में समाज का झण्डा बुलंद किया,शिवाजी की तरह ही प्रतिएक युवा को समाज के लिए काम कारे तो समाज को बहुत सी समस्याओ से बचाया जा सकता है|
जिलाध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने कहा की समाज की आशाओ को किसी वीर ने यदि आगे बढ़ाया तो वह शिवाजी ही थे| आज का युवा दिशा विहीन होता जा रहा है| उसे शिवाजी के के जीवन से शिक्षा लेनी चाहि|
इस दौरान राहुल भटिया, हरिओम सक्सेना, चन्दन, अनूप कुमार, गौरव कुमार, प्रमोद पाल आदि मौजूद रहे|