जाली नोटों के साथ 3 गिरफ्तार

Uncategorized

बरेली|| उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने तीन तस्करों को पाकिस्तान में निर्मित 2,00,000 रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक भागने में सफल रहा।

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित मनोज भूषण इंटर कॉलेज के पास से आज तड़के पुलिस ने इन तस्करों को उस समय धर दबोचा जब वे जाली नोटों को अपने किसी ग्राहक को देने की फिराक में थे।

स्थानीय थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि तीनों ने स्वीकार किया कि वे पाकिस्तान स्थित एक गिरोह से जुड़े थे और पिछले कई सालों से वहां से छपे जाली नोट लाकर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य पड़ोसी राज्यों में मौजूद अपने ग्राहकों को देते थे।

सिंह ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग पाकिस्तान से किस रास्ते होकर जाली नोट लाते थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में गहन पूछताछ की जारी है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्करों में दो उत्तराखण्ड और एक रामपुर का रहने वाला है जबिक जो तस्कर भागने में सफल रहा वह पंजाब का निवासी है। सिंह ने कहा कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।