विद्युत कटौती से आजिज़ मुस्लिमों ने डीएम आवास में नमाज पढ़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के मुस्लिमों ने शुक्रवार को विद्युत कटौती से भिन्नाये मुस्लिमों ने डीएम आवास में घुसकर असर की नमाज अदा की। डीएम के सामने डीजीएम ने पनकी कंट्रोल को अपने अधिकार से ऊपर की बात बता कर हाथ खड़े कर दिये। लोकल फाल्ट की स्थिति मे दो दिन में सुधार का आश्वासन दिया गया।

विदित है कि रमजान में इशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज लंबी चलती है। जिसमें हाफिज पूरा कुरान सुनाते है। आम तौर पर इसी समय बिजली की रात्रिकालीन कटौती शुरू हो जाती है। अक्सर रात्रि आठ नौ बजे से लेकर रात्रि बारह से एक बजे तक कटौती हो जाती है। उस पर तुर्रा यह कि आज रमजान के पहले शुक्रवार को ही विद्युत पारेषण खंड ने मिल्क डेरी फीडर के ब्रेकर बदलने के लिये पूरे दिन फीडर को बंद रखा। इससे आक्रोष और फैल गया।

विशेष रूप से फतेहगढ़ में तीन अलग अलग स्थानों पर जाम व धर्ना प्रदर्शन किये गये। इन विरोध प्रदर्शनों का क्लाइमेक्स शाम को डीएम आवास पर नजर आया। सांय काल पांच बजे शीशम बाग व फतेहगढ़ के लगभग एक सैकड़ा मुस्लिम अनस सिद्दीकी व छावनी परिषद सभासद अनवर सिद्दीकी के नेतृत्व में डीएम आवास में घुस गये। वहां उन्होंने बाकायदा आज़ान दी और असर की नमाज अदा की। नमाज के बाद जनपद के अधिकारियों व विशेष तौर पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को सदबुद्धि दिये जाने की दुआ की गयी।

नमाज के बाद एक प्रतिनिध मंडल ने जिलाधकारी से भेंट कर उनको समस्या से अवगत कराया। रात्रिकालीन अघोषित कटौतियों व लोकल फाल्ट के नाम घंटों आपूर्ति बंद रहने के कारण आम आदमी में फैल रहे जनाक्रोश से अवगत कराया गया। संयोग से वहां पर विद्युत विभाग के डीजीएम व अधिशासी अभियंता भी मौजूद थे। डीजीएम एके सैनी ने बताया कि पनकी कंट्रोल रूम के आदेश पर होने वाली इमरजेंसी रोस्टिंग पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। फिर भी जो लोकल फाल्ट की समस्या है, उसपर एक दो दिन में नियंत्रण करने का प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी रोस्टिंग नमाज के समय न किये जाने के लिये डीओ लिखने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के नेतृत्व में सपाइयों ने भोलेपुर स्तिथ विधुत वितरण मंडल के ऑफिस में घुसकर अधीक्षण अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया उर्मिला राजपूत ने कहा कि रमजान एवं सावन के महीने में अंधाधुंध बिजली कटौती कर जनता पर अत्याचार किया जा रहा है| सपाइयों ने कहा की शासन द्वारा निर्गत रौस्टर के अनुसार विधुत आपूर्ति शहर और गाँव में नहीं मिल रही है सपाइयों ने मांग की कि तत्काल प्रभाव से फुंके ट्रांसफार्मरो और जर्जर विधुत तारो को बदलवाकर आपूर्ति सुनश्चित की जाये |

ज्ञापन देने वालो में शशांक सक्सेना, अरुण राजपूत, पुष्पेन्द्र, अनूप मिश्र, अमित यादव, मुजाहिद अंसारी, उदय कुशवाहा, संजय, सोनू आदि थे| मौके पर सीओ सिटी विनोद कुमार, फतेहगढ़ कोतवाल कमरूल हसन ने आकर हंगामा कर रहे सपाइयों को शांत किया||