सिबिल लाइन कांड: कोटेदार की पत्नी की हत्या में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सहित 6 गिरफ्तार

Uncategorized

aag 5फर्रुखाबाद: बीते 29 मई को सिबिल लाइन फतेहगढ़ निवासी कोटेदार जितेन्द्र की पत्नी की हत्या कर लाखो की लूट के मामले में पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया| इस मामले में एक महिला सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है| इसमें यादव महासभा का जिलाध्यक्ष राम मिस्टर यादव भी शामिल है|

कोटेदार जितेन्द्र घटना वाले दिन अपने गांव गैसिंगपुर गये हुए थे उसी समय उनकी पत्नी की गला दबाकर हत्या किये जाने के बाद घर का नकदी जेबर लूट लिया गया था| घटना में कोटेदार ने अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| तब से पुलिस जाँच में जुटी थी| रविवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने घटना का खुलासा किया है|

पुलिस द्वारा किये गये खुलासे के अनुसार पप्पू जाटव पुत्र भगवानदास निवासी बरगदियाघाट पेंटर के कहने पर घटना को अंजाम दिया गया था| कुछ माह पूर्व कोटेदार ने अपने घर की पुताई पप्पू जाटव से ही करायी थी| पप्पू ने अपने अन्य साथियों को घर का पूरा सिजरा और माल के विषय में जानकारी दी| जिसके बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में मोती लाल जाटव के घर पर पूरी योजना घटना से दो दिन पहले ही बनाई गयी थी| घटना को सही अंजाम देने के लिए महिला ममता जाटव की भी मदद ली थी| और घटना को अंजाम दिया गया|
पुलिस में इस सम्बन्ध में दयाराम सिंह उर्फ़ मेजर उर्फ़ डीआर रावत उर्फ़ फौजी उर्फ़ कैप्टन पुत्र नवल किशोर निवासी अनवर थाना सदर अलबर राजस्थान, अमित कुमार पुत्र जय सिंह अलादादपुर कमालगंज, राम मिस्टर यादव पुत्र मोतीलाल निवासी नगला दुर्गु सिविल लाइन फतेहगढ़, मोतीलाल पुत्र छक्कु लाल आवास विकास, पप्पू जाटव पुत्र भगवानदास बरगदियाघाट, ममता जाटव पुत्र संतराम बराकेशव नवावगंज को तमंचा कारतूस व जेबर सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]