कमालगंज में मिथलेश अग्रवाल और रामवक्श वर्मा ने पीड़ित को दिए 1000 रुपये

Uncategorized

कमालगंज: बीते दिन मंगलवार को डीसीएम ने तीन मजदूर बच्चों की रौंद कर निर्मम हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों को भाजपाईयों ने बुधवार को उनके घर पहुंच कर सांत्वना दी और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।
Mithlesh Agarwal
मंगलवार की सुबह अलाव तापते समय बेकाबू डीसीएम ने तीन बच्चों को रौंद दिया था और तीन बच्चे घायल हो गए थे। इस दुर्घटना में इंदिरानगर निवासी लटूरी का पुत्र शिवा, नन्हें का पुत्र गौरव व मूलचंद का पुत्र छोटू की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा तीन बच्चे घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर-फतेहगढ़ मुख्यमार्ग पर मुआवज़े की मांग को लेकर जाम लगा दिया था।

[bannergarden id=”8″]
खबर मिलने पर डीएम पवन कुमार, एसपी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, एडीएम आलोक कुमार, एएसपी रामभवन चैरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ व एसडीएम सदर आरके पटेल समेत कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंच गए थे। आला अफसरों के समझाने पर कड़ी मशक्कत के बाद करीब सात घंटे में जाम खुल सका था। आज भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कोषाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल व पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा मृतक बच्चों के परिजनों के घर पहुंचे और दोनों भाजपाइयों ने तीनों मृतक के परिजनों को 1-1 हजार रुपए की नगद सहायता दी। भाजपाइयों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वे जिलाधिकारी से मिलकर हर संभव सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे।
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]