जननी सुरक्षा योजना की चेको का प्रसुताओ ने किया बहिस्कार

Uncategorized

janni suraksha yojnaफर्रुखाबाद :(कमालगंज) प्रसूता को जननी सुरक्षा योजना का लाभ देने के लिए शासन ने प्रसब के दौरान 1400 सौ रूपये की चेक का भुगतान चेक के माध्यम से देने की योजना चलाई थी | लेकिन अब प्रसूताओ को चेक का भुगतान करने के लिए अस्पताल से लेकर बैक तक के चक्कर काटने पड रहे है | जिससे परेशान होकर महिलाओ ने चेक लेने से मना कर दिया और जम कर हंगामा काटा | महिलाये अब जिलाधिकारी से मिलने की योजना बना रही है |

कमालगंज सरकारी अस्पताल की तकरीवन दो दर्जन से अधिक महिलाये चेक को कैश कराने के लिए भटक रही है | समस्या है की वह भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक में नया खाता नही खुला पा रही है | क्यों की उनके पर या तो पहचान पत्र नही है और या खाता खुलाने के लिए पैसे | जिससे वह चेक लेकर बैंक व सम्बन्धित अस्पताल के चक्कर काट रही है | आक्रोशित तकरीवन आधा सैकड़ा प्रसुताये व आशा बहूओ ने अस्पताल के अधीक्षक मान सिंह से मिली और अपनी समस्या बतायी | अधीक्षक ने यह कह कर उन्हें टरका दिया की इस समस्या का समाधान जिलाधिकारी से बात कर ही निकल सकता है |

जिसके बाद महिलाओ ने स्टेट बैंक कमालगंज के शाखा प्रबंधक से मिलने पंहुची और अपनी समस्या बतायी तो बैक प्रबंधक ने कहा की खाता खुलवाने के लिए पहचान पत्र तो देना ही होगा | उसके बिना कुछ नही हो सकता | जिस पर प्रसुताये आक्रोशित हो गयी और उन्होंने चेक लेने से इंकार कर दिया | इस समस्या के चलते कई महिलाओ की चेके ख़राब हो गयी है |