सपा व बसपा के पम्पलेट लगी दो गाड़ी सीज, चालको को छोड़ा

Uncategorized

SPAA PAMPLETफर्रुखाबाद : आईटीआई चौराहे के निकट से सपा व बसपा के पम्पलेट लगी दो गाडियों को सीज कर दिया | चालको को छोड़ दिया गया |

शहर कोतवाली के आईटीआई चौराहे के निकट पुलिस को दो गाड़िया नजर आयी | गाडियों पर सपा व बसपा के पम्पलेट लगे थे | मामले की जानकारी होने पर चौकी प्रभारी संतोष कुमार मौके पर पहुचे और दोनों गाडियों को चौकी ले आये | और उन्हें सीज कर दिया | बाद में पुलिस ने दोनों वाहनों में लगे पम्पलेट छुटा दिये |GADI

चौकी प्रभारी ने मार्सल गाड़ी सख्या यूपी 76 सी 3706 व मैजिक सख्या यूपी 34 टी 6970 को सीज कर दिया गया | मार्सल पर सपा का झंडा व मैजिक में बसपा का पम्पलेट लगा था |पुलिस ने मार्शल के चालक राहुल सिंह पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी भकसुरी शमसाबाद व मैजिक के चालक राम किशोर पुत्र मोहन बाल्मीकि को छोड़ दिया गया | चालक राहुल तिलक समाहरोह में जा रहा था |

चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया की दोनों गाड़ी धारा 207 के तहत कार्यवाही की गयी है | गाड़ी पर पार्टियों की कई पम्पलेट लगे थे |