पाल महासभा की अध्यक्षी को लेकर बैठक में जूतम पैजार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास निवासी पाल महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र पाल के आवास पर हुई रविवार दोपहर बाद पाल समाज की बैठक में अध्यक्षी को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये। जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। सुरेश पाल की पत्नी की चेन लूटने का भी आरोप लगाया है।

पाल महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र पाल के पुत्र अंकुर के अनुसार उसके आवास पर शास्त्रीनगर कमालगंज निवासी विजय पाल अपने कुछ साथियों को लेकर आ गये और बैठक शुरू कर दी। बैठक की जानकारी होने पर सुरेश पाल ने भी अपने कुछ लोगों को बुला लिया। मामला अध्यक्षी को लेकर चल रहा था कि विजय पाल व उसके कुछ साथियों ने सुरेशचन्द्र पाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में सुरेश पाल का पुत्र अंकुर, पत्नी विरमा पाल के अलावा दो पुत्रियों के साथ भी अभद्रता की गयी। दोनो तरफ से हुई मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस दोनो पक्षों को लेकर कोतवाली पहुंची।

पुलिस ने रामदीन पाल निवासी अमीन खां मउदरवाजा, कृष्ण कुमार पाल निवासी घोड़ा नखास को बैठा लिया। रामदीन पाल ने बताया कि 12 मई को मैने जिला पाल सभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया व सुरेश ने भी लिखित में जिला पाल महासभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर कार्यकारिणी भंग कर दी। लेकिन समाज को एक गुट में बांधे रखने के लिए नई कार्यकारिणी के गठन तक सुरेशचन्द्र पाल को अध्यक्ष पद पर बने रहने की बात कही। हम लोगों ने लिखित में जून के अंत में एक रेस्टोरेंट में बैठकर नई कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात कही गयी थी। जिसको लेकर हम लोग तारीख तय करने के लिए सुरेशचन्द्र पाल के यहां एकत्रित हुए लेकिन सुरेशचन्द्र पाल तारीख पर राजी नहीं नहीं हो रहे थे। जिसको लेकर विवाद व मारपीट हो गयी।

वहीं पंजाब नेशनल बैंक फतेहगढ़ शाखा में कार्यरत जिला पाल महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र पाल ने बताया कि यह लोग बगैर बताये हमारे घर पर मीटिंग कर रहे थे व अपने मन मुताबिक बातें मनवाने को दबाव भी बना रहे थे। जिस पर तैस में आये कमालगंज शास्त्री नगर निवासी विजय पाल ने मुझ पर रिवाल्वर तान दी। उनके साथियों ने मेरे अलावा मेरी पत्नी विरमा पाल, पुत्र अंकुर पाल के अलावा दो बच्चियों से भी हाथापाई कर दी। सुरेश की पत्नी विरमा पाल ने उन लोगों पर चेन छीन लेने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल दोनो पक्ष खबर लिखे जाने तक समझौते के प्रयास में लगे हुए थे।