एटा से आई असलहो की खेप पकड़ी गई

Uncategorized

6june2010gun shootफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद एक शांतिपूर्ण जिला रहा है| फर्रुखाबाद की शांति भंग करने के लिए तरह तरह के प्रयास किये जा रहे है| चुनाव जीतने के लिए एटा से पहले दारु आई पकड़ी गयी| और अब एटा से हथियार और कारतूस आये वो भी पकडे गए| मगर कितने पकडे गए और कितने ठिकाने पर पहुंच गए इसका कोई लेखा जोखा नहीं है| पहली बार जनपद में मतदाता और पार्टियो के कार्यकर्ता दहशत में चुनाव देख रहे है| अमन पसंद फर्रुखाबाद ने किसी का क्या बिगाड़ा है| नई खबर ये है कि देर शाम गड़बड़ी फैलाने के लिए जनपद एटा से लाई जा रही असलहों की खेप को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़कर तीन लोगों को दबोच लिया। एक बदमाश मौके से भाग गया। पकड़े गये असलहे लहसुन की बोरी में भरकर टेंपो से लाये जा रहे थे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केवी सिंह शनिवार शाम कंपिल-सिवारा मार्ग पर गांव जिनौल के निकट पुलिस बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जनपद एटा की ओर से आ रहे टेंपो को पुलिस ने रोका। पुलिस को देख टेंपो में बैठे लोग कूदकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को दबोच लिया, जबकि एक मौके से भाग गया। तलाशी में पुलिस को टेंपो में एक बोरी मिली। बोरी खोलने पर असलहे देख पुलिस के होश उड़ गये। बोरी में असलहों को लहसुन भरकर छिपाया गया था। पकड़े गये लोगों ने अपने नाम शिवराम, जुगेंद्र निवासी गांव बसोला व दिलीप निवासी गांव मुबारिकपुर थाना कायमगंज बताये। टेंपो चालक दिलीप ने पुलिस को बताया कि मुबारिकनगर निवासी अमर सिंह जुगेंद्र के रिश्तेदार हैं। अमर सिंह के कहने पर वह 1200 रुपये भाड़े पर असलहे लेने गया था। जनपद एटा के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नगला करन निवासी देवराज से असलहे खरीदकर ला रहे थे। जुगेंद्र ने पुलिस को बताया कि भागने वाला युवक गांव बसोला निवासी सोनू है। सीओ एके रावत ने थाने पहुंचकर पकड़े गये लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी निरीक्षक केवी सिंह ने बताया कि तीन लोगों के कब्जे से दो रायफलें, एक बंदूक व कारतूसों का जखीरा मिला है। टेंपो को सीज कर दिया गया है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए असलहे लाये जाने के संबंध में जांच की जा रही है।