सेक्टर मजिस्ट्रेट से अधिक भत्ता पाएंगे पीठासीन अधिकारी

Uncategorized

voteफर्रुखाबाद: 16वीं लोकसभा सामान्य निर्वाचन में आयोग की अन्य प्राथमिकताओं में मतदान कर्मियों के लिए भी काफी कुछ सोचा गया है| निर्वाचन भत्ते में भारी वृद्धि आयोग की मंशा को बताने के लिए पर्याप्त है। पीठासीन अधिकारियों का भत्ता अब निर्वाचन कार्य के लिए 1550 रुपये दिए जाएंगे जो सेक्टर मजिस्ट्रेट के भत्ते से भी अधिक है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले कार्मिकों के भत्ते में अप्रत्याशित वृद्धि करते हुए पीठासीन अधिकारियों का भत्ता 1550 रुपये, प्रथम मतदान अधिकारी को 1150 व द्वितीय मतदान अधिकारी को 900 तथा तृतीय मतदान अधिकारी को 600 रुपये दिए जाएंगे। यह पिछले चुनाव ड्यूटी के मुकाबले अधिक है। पीठासीन अधिकारी के भत्ते में साढ़े चार सौ रुपये की वृद्धि हुई है वहीं प्रथम मतदान अधिकारी के हिस्से साढ़े तीन सौ ज्यादा आएंगे। द्वितीय मतदान अधिकारियों के हिस्से 275 रुपये की वृद्धि हुई है वहीं तृतीय मतदान अधिकारी के भत्ते में दो सौ रुपये की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के बाद अब पीठासीन अधिकारी का चुनाव भत्ता सेक्टर मजिस्ट्रेट से पचास रुपये अधिक होगा। इस बार सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को 1500 रुपये मिलना है। आयोग ने उक्त भत्ते में वृद्धि मतदान कार्मिकों मन से निर्वाचन कार्य करने के उद्देश्य से किया है। साथ ही कहा कि इस बार न्यूनतम मूलभूत सुविधा भी कार्मिकों को मिले इसके लिए भी आयोग काफी सख्त है। इस बार सबको बूथ पर बिजली पानी सोने की व्यवस्था सहित भोजन देने की व्यवस्था की जा रही है।