शाम वाली दवा की कीमतो में इजाफा, प्रत्याशियों की जेबो पर पड़ेगा डाका

Uncategorized

फर्रुखाबाद :ठेकेदारों ने दारु के रेट बढ़ने की जानकारी होने पर पहले से ही स्टाक कर लिया इससे अधिकतर ठेकेदार पुराने रेट की शराब को नए दामों पर बेच रहे हैं।शराब व बीयर की कीमतें बढ़ने से प्रत्याशियों की जेब ढीली होना तय है। लेकिन मुड़ बनाने वालो को तो हर हाल में सोमरस उपलब्ध् कराया जायेगा| वैसे जनपद में बाहर से शराव पहुचना शुरू भी हो गया है और पुलिस को कुछ नजर नही आ रहा |
VOTE
अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर के सभी ब्रांडों पर प्रति पउआ 5 से 10 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान शराब की कीमतें बढ़ने से प्रत्याशियों का भी बजट बढ़ना तय है। हालांकि शराब का खर्च प्रत्याशी चुनाव खर्चे में दर्शाते नहीं हैं, लेकिन हकीकत यह है कि प्रत्याशियों को शराब पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है।

पउआ पर जहां 10 रुपये बढ़े हैं, वहीं बोतल पर 60 से 80 रुपये तक बढ़ोत्तरी हो गई है। बढ़े हुए दाम मंगलवार से ही लागू हो गये थे। शौकीनों को भी जेब ढीली करनी पड़ रही है। शराब के सभी ब्रांडों के रेट बढ़ने की भनक पहले से ही ठेकेदारों को लग गई थी। इससे उन्होंने पुराने स्टाक को निल दिखा दिया और अब नयी दर पर पुराने स्टाक का माल बेच रहे हैं। आबकारी अधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि बढ़ी हुई कीमत का स्टीकर लगाने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है। की जेब ढीली होना तय है। वहीं ठेकेदारों ने रेट बढ़ने की जानकारी होने पर पहले से ही स्टाक कर लिया था। इससे अधिकतर ठेकेदार पुराने रेट की शराब को नए दामों पर बेच रहे हैं।

अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर के सभी ब्रांडों पर प्रति पउआ 5 से 10 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान शराब की कीमतें बढ़ने से प्रत्याशियों का भी बजट बढ़ना तय है। हालांकि शराब का खर्च प्रत्याशी चुनाव खर्चे में दर्शाते नहीं हैं, लेकिन हकीकत यह है कि प्रत्याशियों को शराब पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है।

पउआ पर जहां 10 रुपये बढ़े हैं, वहीं बोतल पर 60 से 80 रुपये तक बढ़ोत्तरी हो गई है। बढ़े हुए दाम मंगलवार से ही लागू हो गये थे। शौकीनों को भी जेब ढीली करनी पड़ रही है। शराब के सभी ब्रांडों के रेट बढ़ने की भनक पहले से ही ठेकेदारों को लग गई थी। इससे उन्होंने पुराने स्टाक को निल दिखा दिया और अब नयी दर पर पुराने स्टाक का माल बेच रहे हैं। आबकारी अधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि बढ़ी हुई कीमत का स्टीकर लगाने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है।