डीएम एसपी ने स्ट्रांग रूम की तैयारियो का जायजा लिया

Uncategorized

DM SPफर्रुखाबाद : 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी के रवाना स्थल सातनपुर मंडी में 19 अप्रैल से ईवीएम को रखवाया जायेगा। मंडी में स्ट्रांग रूम, बड़े वाहन व छोटे वाहन के स्टैंड आदि का मानचित्र बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को दिये गये हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
बुधवार को जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभुनाथ व संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल ने सातनपुर मंडी परिसर का निरीक्षण किया। मंडी का सामान्य कारोबार कम से कम प्रभावित हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए इस बार व्यापारियों की दुकानें कम संख्या में ही ली जायेंगी। मंडी में ईवीएम 19 अप्रैल से रखवाये जाने की तैयारी है। 22 तक इन्हें रखवा दिया जायेगा। मंडी में मौजूद अधिशासी अभियंता से कहा गया कि वह सभी व्यवस्थाओं के लिए मानचित्र तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी के पूछने पर मंडी सचिव धर्मेद्र यादव ने बताया कि मतदान समाप्ति पर बूथों से आने वाली ईवीएम चार व्यापारियों की दुकानों में ईवीएम रखी जाती हैं। दो दुकानें इस समय खाली हैं। दो अन्य दुकानें दूसरी जगह शिफ्ट कर खाली करा दी जायेंगी।