संजय वर्मा निर्दोष है- मधु वर्मा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज नगर के व्यवसायी संजय वर्मा के अपनी सगी बहन और उसके प्रेमी की हत्या में फस जाने के बाद परिजनों का बुरा हाल है| संजय वर्मा की पत्नी मधु वर्मा का कहना है कि संजय ऐसा नहीं कर सकते| उन्हें संदेह है कि पुलिस उनके पति को जबरन फसा रही है|

दूसरी तरफ प्रिय वर्मा और उसके प्रेमी गुड्डा उर्फ़ नागीम के अलग अलग समुदायों के होने के कारण इसे हिन्दू वादी नेता राजनैतिक रंग देने का प्रयास कर रहे थे| मगर पुलिस के खुलासे और संजय वर्मा और मनोज वर्मा के हत्या में लिप्त होने की बात स्वीकार लेने के बाद उन नेताओ के फ़ोन उठाना बंद हो गए है| दिन भर कायमगंज में किस्सान यूनियन सहित व्यापारियो ने भी इसे रंग देने का प्रयास किया, कहीं बाजार बंद कराया तो कहीं पुलिस विरोधी नारे लगाये| मगर दर्दनाक और हिंसक हत्याकांड के खुलासे के बाद कायमगंज की बाजार में ख़ामोशी का माहौल है|