एआरटीओ के लिपिक सहित पिता पुत्रो पर मुक़दमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद : फर्जी हस्ताक्षर कर साझे का ट्रक बेच लेने के आरोप में युवक ने पिता, भाइयों एवं एआरटीओ के लिपिक के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

कस्बे के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी राजेश कुमार ने पिता छेदीलाल व भाइयों एवं एआरटीओ के बाबू के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर कमालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उसने पिता के साथ हिस्सेदारी में 15 लाख रुपये में ट्रक तैयार करवाया था। उससे होने वाली आमदनी आधी-आधी बांट लेते थे। पिता व भाइयों ने एआरटीओ के लिपिक के साथ षड्यंत्र कर मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके ट्रक बेच लिया है।

पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गयी है |