कुर्सी हथियाने को लेकर सीएमओं के बाबुओ में जूतमपैजार एक घायल

Uncategorized

पैसाफर्रुखाबाद : घूसखोरी का अगर नाम ले तो मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहले से ही एन आर एच एम के घोटाले में अपना हाथ काले कर चूका है | जिसमे तत्कालीन सीएमओ सहित कई फस गये थे | लेकिन इसके बाबजूद भी घूसखोरी में कोई कमी नही आई है | बड़े पैमाने पर वेतन निकलने में घुस ली जाती है तो वही अन्य कई मदों में जमकर धन उगाई होती है | इसी लिये सीएमओ कार्यालय के बाबूओ में कमाऊ सीट को हथियाने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है | सोमवार को दो बाबूओं में जमकर मारपीट हुई। हमले में एक बाबू घायल भी हो गया।

[bannergarden id=”8″]
इस चालू वित्तीयवर्ष में करोड़ो रूपये हजम करने के कारण अकाउंट का कार्य सीएमओ डा. राकेश कुमार के घर पर एकाउटेंट भोलानाथ चतुर्वेदी के द्वारा किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष में मात्र एक सप्ताह ही बचा है। सीएमओ ने एकाउटेंट के सहयोग के लिए कार्यालय के कनिष्ठ संख्यक रविशंकर शाक्य एवं कनिष्ठ संख्यक ऋषि तिवारी से सहयोग करने के लिए राय ली। कमाऊ सीट पर कार्य करने के लिए दोनों लिपिकों में होड़ मच गई।
[bannergarden id=”11″]
विवाद होने पर आपस में जमकर मारपीट हुई। कोई बजनी वस्तु लगने से ऋषि का गाल लालिमा के साथ सूझ गया। इस बात की जानकारी होते ही सीएमओ ने दोनों बाबूओं को अपने कमरे में बुलाया व समझा- बुझााकर गले मिलवा दिया। लेकिन यह घटना विभाग के कर्मचारियों मे जंगल की आग की तरह फैल गई। और यह घटना चर्चा का विषय रही।