एम्बुलेंस से ढोये जा रहे भुट्ठे व सवारियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद:मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने के लिये जहां शासन द्वारा एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध कराये जाते हैं, वही उनका उपयोग करने वाले इन मंहगे वाहनों से सामान ढुलवानने व डग्गामारी कराने तक से बाज नहीं आ रहे हैं। शायद ही किसी जरूरतमंद मरीज को बिना किसी सुविधा शुल्क या सिफारिश के आज तक एम्बुलेंस मिली हो परंतु इनके व्यवहारिक उपयोग की बानगी आपके लिये चित्र में उपलब्ध है।

इस तस्वीर को देखकर चौंकिये नहीं। इस एम्बुलेंस पर बुधवार दोपहर फैजबाग चौराहे पर सवारियों को उतारते समय हमारे रिपोर्टर की नजर पड़ गयी तो उसने कैमरा चला दिया। कैमरे की फ्लैश चलते ही चालक ने घबराकर इस तेजी से वाहन को भगाया कि दरवाजा तक बंद करना भूल गया।

लगता है कि स्वास्थय विभाग ने एम्बुलेंस सेवायें मरीजों को देने के बजाय खेत में खड़ी फसल के तैयार होने पर उसको यथा स्थान तक पहुंचाना,  सवारियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाकर उनकी जेब ढीली करना जैसे समाज सेवा के कार्यों में लगा रखी हैं|