सपा समर्थक के शोरूम की शोभा बढ़ाने के लिए गिरा दी गरीब की दूकान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सपा समर्थक के शोरूम की शोभा बढ़ाने के लिए पी डब्लू डी के अधिकारियो ने एक गरीब की रोजी रोटी छीन ली| अतिक्रमण के बहाने से उसकी दुकान पर बुलडोजर चला दिया| जबकि आसपास का अतिक्रमण उन्हें दिखाई नहीं दिया| सड़क के किनारे बनी दुकान गिराने गये लोक निर्माण विभाग अधिकारियो के साथ जमकर विवाद हो गया| पीड़ित ने मिली भगत का आरोप लगा कर जमकर हंगामा काटा| इस दौरान उधर से निकल रहे एसपी के काफिये को पीड़ित ने रोक लिया| काफिला रुकने से पुलिस के हाथ पैर फूल गये जैसे तैसे काफी प्रयास के बाद भीड़ को खदेड़ा जा सका| एसपी साहब ने न तो पीड़ित की फ़रियाद सुनी न उतर कर मौकमोयना ही किया| ऐसा लगा कि सब कुछ तय स्क्रिप्ट के अनुसार हुआ| दुकान गिराने पहुचे अधिकारी कोई लिखित आदेश नहीं दिखा पाये|
ANJLI YADAV
गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव की लाल दरवाजे पर मोटरसाइकिल की एजेंसी है वही पड़ोस में रामसनेही गुप्ता की दुकान है जो अंजलि यादव की एजेंसी के ठीक सामने पड़ती है| लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता विकास कुमार व नायव तहसीलदार चूडामणि ने शुक्रवार को मौके पर पहुँच कर रामसनेही की दुकान को जेसीवी से तुडवा दिया| जिस पर दुकान मालिक के समर्थको में विवाद शुरु हो गया| सहायक अभियंता विकास कुमार के साथ जमकर विवाद हो गया| रामसनेही के पडोसी दुकानदार संजीव गुप्ता की भी दुकान जेसीबी से तोड़ने का प्रयास किया गया| लेकिन विवाद फिर होने लगा |कुछ समय के बाद मिडिया के पहुचते ही जेसीबी को वहा से चलता कर दिया गया| पीड़ित ने अधिकारियो पैसे लेकर गलत काम करने का आरोप लगाया |

इसी दौरान एसपी आर पी पाण्डेय का काफिला उधर से कादरी गेट की तरफ जा रहा था अचानक पीड़ित संजय गुप्ता व रामसनेही के परिजनों ने उनका खाफिला रोक लिया| खाफिला रुकते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गये| सीओ योगेन्द्र कुमार ने तत्काल गाड़ी से उतार कर फोर्स की मदद से पीड़ित को किनारे हटाया| लेकिन काफी प्रयास के बाद भी एसपी आर पी पाण्डेय गाड़ी से निचे उतारे बगैर ही आगे चले गये|
[bannergarden id=”8″]
सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया की अंजली यादव ने तहसील दिवस में अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण होने की शिकायत की थी जिस पर यह दुकान गिरायी गई| लेकिन अधिकारियो ने कोई लिखित आदेश नही दिखा पाया|
चौकी इंचार्ज कादरी गेट इनाम सिंह ने बताया की उन्हें सीओ सिटी ने मौके पर पहुचने के आदेश दिये थे| उन्हें नही मालूम की किसके आदेश से दुकान गिराई गयी| फिलहाल घटना के पीछे एक दवंग सपा नेता का हाथ बताया जा रहा है |