‘नरेंद्र मोदी नपुंसक हैं, मर्द तो हमारे पास है’

Corruption FARRUKHABAD NEWS Politics Uncategorized राष्ट्रीय

दिल्ली:विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के पीएम पद के दावेदार को नपुंसक क्या बताया, सियासी बवाल खड़ा हो गया। मामला इतना आगे बढ़ गया है कि थमने का नाम तक नहीं ले रहा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तक को गुरुवार को कहना पड़ा कि सलमान ने मोदी के बारे में जो टिप्पणी की, वो उन्हें कतई पसंद नहीं आई। जाहिर है, ये सभी कांग्रेसी नेताओं के लिए चेतावनी की तरह है। हालांकि, राहुल ने मोदी पर हमले जारी रखने की मंजूरी भी दी है।

लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया। मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में दिल्ली में एक संस्‍था ने पोस्टर लगा दिए हैं, जिनमें कांग्रेस के दागदार नेताओं को लेकर सलमान खुर्शीद से सवाल किया गया है।
Salman Poster
यौन शोषण में फंसे कांग्रेसी नेताओं को लपेटा
इस पोस्टर में लिखा है, “नरेंद्र मोदी नपुंसक हैं, मर्द तो हमारे पास में हैं।” इस पंक्ति के बराबर में विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की तस्वीर लगाई गई है।

पोस्टर में हरियाणा से कांग्रेसी नेता गोपाल कांडा, हाल में दिल्ली में यौन शोषण के बाद एफआईआर का सामने कर रहे उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत, राजस्‍थान में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और सीडी कांड में फंसे अभिषेक मनु सिंघवी की तस्वीर दी गई है।

इनके नीचे लिखा गया कि, “मर्द बनने के लिए संपर्क करें। कांग्रेस मुख्यालय अकबर रोड।” और साथ में उल्लेख किया गया उस संस्‍था का जिसने ये पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर के सबसे नीचे भगत सिंह क्रांति सेना द्वारा जनहित में जारी लिखा है।

‘सलमान का विरोध करने को किया यह काम’

जब इस संस्‍था के फेसबुक पेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से बात हुई। ये पोस्टर कहां-कहां लगाए गए हैं, बग्गा ने कहा, “दिल्ली के कई इलाकों में हमने ये पोस्टर लगाए हैं।”

इसकी वजह पूछने पर उन्होंने कहा, “हमारा विरोध सलमान खुर्शीद को लेकर है। भाजपा से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन मोदी समर्थक हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है क‌ि ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, लेकिन सलमान अपनी बात पर अड़े हैं, इसलिए ये पोस्टर लगाया गया।”

बग्गा की संस्‍था का नाम भगत सिंह पर है और हाल में मोदी ने भगत सिंह को लेकर एक चूक की है। इस बारे में पूछने पर बग्गा ने कोई राय नहीं दी और बार-बार कहते रहे कि उनका विरोध सलमान खुर्शीद से है।