विजय माल्या ने खरीदा चार करोड़ का घोड़ा

Uncategorized

Malyaदिल्ली: एक विज्ञापन टीवी पर अक्सर दिखाई दे जाता है कि ‘शौक बड़ी चीज है’। लगता है कि विजय माल्या ने इस ‘गुरूमंत्र’ को आत्मसात कर लिया है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने एक घोड़ा खरीदा है जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि इसकी कीमत चार करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है। इस घोडे का नाम है एयर सपोर्ट।

उनकी एयरलाइन्स कंपनी डूबे तो डूबे लेकिन माल्या को क्या? कर्मचारियों को बेशक सैलेरी ना मिले, वो आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएं लेकिन भला शौक पर किसका बस चलता है।

21 साल की उम्र से घोड़ों की दौड़ का शौक पाले हुए हैं माल्या। खबर के मुताबिक माल्या की गिनती भारत के शीर्ष तीन, घोडों के मालिकों और ब्रीडर्स में होती है। माल्या के अलावा पूनावाला परिवार और एमएएम रामास्वामी भी शीर्ष तीन में हैं।

1992 में माल्या ने एक 250 साल पुराना ऐतिहासिक स्टड फार्म खरीदा था जो 450 एकड़ में फैला हुआ है। माना जा रहा है कि इस घोडे को वहीं रखा जाएगा और ब्रीडिंग के काम में लिया जाएगा। एयर सपोर्ट नाम का ये घोडा अभी तक वर्जीनिया डर्बी समेत पांच रेस जीत चुका है। कुछ वक्त ही बीता है जब माल्या ने बैंगलौर आईपीएल टीम के लिए युवराज सिंह को 14 करोड़ में खरीदा था।