डीएम के सामने कोरी खेड़ा प्रधान के काले कारनामो की सदस्यो ने खोली पोल

Uncategorized

फर्रुखाबाद (कमालगंज): ग्राम पंचायत में खुली बैठके न करके गोपनीय ढंग से ग्राम पंचायत में आर्थिक घोटाले का आरोप ग्राम पंचायत के सदस्यो ने जिलाधिकारी के ग्राम पंचायत के दौरे के दौरान ही लगाया| जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत के कामो और खुली बैठको के न होने होने की जाँच कराने का ग्रामीणो को भरोसा दिलाया|
village-Kori-kheda-farrukha
कमालगंज ब्लाक के ग्राम कोरी खेड़ा के प्राथमिक स्कूल में बच्चो को स्कूल ड्रेस वितरण के दौरान ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में गड़बड़ी का आरोप लगाया| ग्राम पंचायत के आधे से अधिक सदस्यो ने प्रधान पर बिना कोई सूचना और बैठक किये पंचायत के प्रस्ताव पास करने, बिना काम के पैसा आहरित करने जैसे गम्भीर आरोप प्रधान की मौजूदगी में लगाये| जिस पर जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण भी किया| मनरेगा से कराये गए 700 मीटर मिटटी के कार्य में घोटाला बताया गया| वहीँ मौके पर मौजूद प्रधान प्रमोद कुमार कोई साफ़ जबाब न दे सका|
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
ग्राम सभा कोरी खेड़ा के सदस्य अशोक, सियादेवी, आशादेवी, मंजू, अमरपाल, पुष्पादेवी और राजबहादुर ने लिखित में शिकायत की कि प्रधान ग्राम पंचायत की कोई खुली बैठक नहीं बुलाता और कुछ समर्थको को इकठ्ठा करके जो सदस्य नहीं उनकी फ़ोटो खिचवाकर फर्जी बैठक दिखा रहा है| सदस्यो ने बताया कि इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान की मिलीभगत भी है| इसकी शिकायत भी खंड विकास अधिकारी को की गयी थी मगर लगता है कि नीचे से लेकर ऊपर तक चढ़ावा मिलने के कारण भ्रष्टाचार कोई नहीं रोकना चाहता| वहीँ जिलाधिकारी ने मामले की जाँच करने की बात कहकर ग्रामीणो को संतुष्ट कराया|

इससे पहले प्राथमिक पाठशाला कोरीखेड़ा में 190 बचो को स्कूल ड्रेस वितरण की गयी| 5 बच्चो को जिलाधिकारी पवन कुमार ने अपने हाथो से ड्रेस बाटी|