प्रशासन की लापरवाही से मेला रामनगरिया में धड़ल्ले से बिक रही पालीथिन

Uncategorized

ganga dukan1फर्रुखाबाद : गंगा तट घटियाघाट पर लगी रामनगरिया मेला व प्रदर्शनी में प्रदूषण नियंत्रण व गंगा तट को स्वच्छ रखने के लिए प्रशासन द्वारा पहले ही निर्देश जारी किये गये थे कि मेला क्षेत्र में कोई भी दुकानदार पालीथिन का प्रयोग नहीं करेगा। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए ठिलिया दुकानदार धड़ल्ले से पालीथिन में वस्तुओ को बेच रहे हैं।

बीते दिनों उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा ने मेला प्रबंधक संदीप कुमार दीक्षित को निर्देश दिये थे कि मेला क्षेत्र में कोई भी दुकानदार पालीथिन का प्रयोग नहीं करेगा। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस समय गंगा तट पर लगे मेला में ठिलिया दुकानदार धड़ल्ले से पालीथिन का प्रयोग करते देखे जा सकते हैं। ठिलिया दुकानदारों के साथ ही कई खाद्य सामग्री विक्रेता भी बखूबी ganga dukan2पालीथिन का प्रयोग कर उपभोक्ताओ को वस्तुयें बेच रहे हैं। जिसको कोई भी जिम्मेदार अधिकारी देखने वाला नहीं है।

[bannergarden id=”8″]

वहीं बड़ी बड़ी मंचों पर गंगा सफाई के भाषण देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भी उस समय गंगा सफाई की बात भूल जाते हैं जब उन्हें कोई वस्तु लेनी होती है। तब उन्हें वही वस्तु पालीथिन में ही चाहिए, लेकिन मंच पर भाषण देते समय वह उसी पालीथिन का बखूबी विरोध करते हैं। यही कारण है कि गंगा तट पर खुलेआम पालीथिन का प्रयोग हो रहा है और कोई भी इस पर बोलने को तैयार नहीं है।