डा0 विपुल अग्रवाल की गिरफ्तारी को सभासदों ने सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 18 नवम्बर की रात्रि में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कटियार की पुत्रवधू प्रीति कटियार के गर्भ में ही शिशु की मौत हो जाने के मामले में दोषी डा0 विपुल अग्रवाल व उनकी पत्नी सिम्मी अग्रवाल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभासदों ने पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा है।sabhasad - sp r p pandey

जिसमें सभासदों द्वारा कहा गया है कि सिटी अस्पताल के चिकित्सक डा0 विपुल अग्रवाल व उनकी पत्नी को 18 नवम्बर की रात्रि में लगातार फोन किये जाने के बावजूद वह दोनो लोग नहीं आये। जबकि अस्पताल में मौजूद अप्रिशित नर्स ने इलाज दिया, जिससे गर्भ में ही प्रीती कटियार के बच्चे की मौत हो गयी। जिसके लिए डा0 सिम्मी अग्रवाल व उनके पति विपुल अग्रवाल के अलावा अस्पताल मैनेजर दोषी हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जबकि विवेचक सुबोध उपाध्याय डाक्टर विपुल अग्रवाल को बचाने में जुटे हैं। सभासदों ने आरोप लगाया कि विवेचक को उन्होंने डा0 विपुल अग्रवाल के घर जाते देखा लेकिन घर पर डाक्टर की मौजूदगी के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं की गयी। पुलिस द्वारा अब तक न ही अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज ली गयी है और न ही डाक्टर व कर्मचारियों के मोबाइल फोन की काल डिटेल ली गयी है। सभासदों ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग एसपी से की है। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया है कि विवेचक लगातार डाक्टर के घर तो जा रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं।sabhasad - ramla rathaur - anju jatav
इस दौरान सभासद श्याम सुन्दर, धर्मेन्द्र कनौजिया, अंजू कटियार, पंकज कुमार, सत्येन्द्र कुमार, सुनील कुमार, जवाहर कुरैसी, राजन आदि मौजूद रहे।