पुलिस ने जमकर पीटा फिर कराया इलाज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नबावगंज के मतगणना केंद्र के निकट पुलिस के लाठी चार्ज में एक छात्र भी बेहोश हो गया था| पुलिस ने घायल १४ आरोपियों का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|

पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिस युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| वह थाना नबावगंज के ग्राम सिर्मौरा बांगर निवासी वेदराम यादव का २२ वर्षीय पुत्र कारे है| जनता इंटर कालेज नवब्व्गंज कक्षा १२ में पढने वाला छात्र कारे टियूशन पढ़कर घर जा रहा था| रास्ते में वह मतगणना केंन्द्र के निकट लाठी चार्ज करने वाले पुलिस वालों के हत्थे चढ़ गया| पुलिसिया हमला होने पर वह बेहोश हो गया| तभी पुलिस के हाँथ-पैर फूल गए| होश आने पर कारे ने बताया कि मै चिल्लाता रहा कि टियूशन पढ़कर घर जा रहा हूँ पुलिस ने मेरी एक न सुनी पुस्तकें छीनकर फेंक दी तथा पिटाई की|

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने हमले में गिरफ्तार १४ आरोपियों का लोहिया में डाक्टरी परीक्षण कराया| जिनमे थाना नबावगंज के ग्राम नया गनीपुर निवासी निजामुद्दीन पुत्र जमालिद्दीन, संजीव शर्मा पुत्र हेतराम, लक्ष्मी शंकर पुत्र विशुन दयाल, राजीव सक्सेना पुत्र रामबक्स, पुष्पेन्द्र पुत्र घनश्याम, सिरमौरा बांगर निवासी राजेन्द्र का १५ वर्षीय पुत्र पंकज, पप्पू खां पुत्र अलीदराज, दयारामपुर निवासी सुधीर पुत्र रामवीर, सलेमपुर निवासी छविनाथ शाक्य पुत्र मैकूलाल, अरविन्द शाक्य पुत्र रामनाथ, मयीहादीदादपुर निवासी श्रीपाल पुत्र चेत राम, बरतल निवासी दिनेश कुमार बाथम पुत्र सियाराम, थाना शमसाबाद के ग्राम कलुआपुर निवासी हीरालाल पुत्र सोहन लाल, पड़ोसी जिला एटा कोतवाली अलीगंज के ग्राम दौद्गंज निवासी छोटेलाल शाक्य का पुत्र सरवन शामिल है|

डाक्टरी परीक्षण के दौरान आरोपियों के कपडे खून से सने तथा शरीर पर पिटाई से उभरी लाल चोटों के निशान देखे गए| चोटों को देखने वाले सिहर उठे|